जयशंकर ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति के साथ तमिल नेताओं की बैठक का स्वागत किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2022

कोलंबो| विदेश मंत्री एस जयशंकर ने श्रीलंका के तमिल नेताओं की राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के साथ पहली बातचीत को ‘सकारात्मक उपलब्धि’ बताते हुए कहा कि भारत एकीकृत श्रीलंका के ढांचे में तमिलों की समानता, न्याय, शांति और गरिमा की उनकी आकांक्षाओं को साकार करने का लगातार समर्थक रहा है।

श्रीलंकाई के शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय वार्ता और सात राष्ट्रों वाले बीआईएमएसटीईसी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रविवार रात को यहां पहुंचे जयशंकर ने सोमवार को मुख्य तमिल पार्टी-तमिल नेशनल अलायंस (टीएनए) और तमिल प्रोग्रेसिव अलायंस (टीपीए) के नेताओं से मुलाकात की।

टीएनए के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई आर सम्पंथन ने की। यहां भारतीय दूतावास की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, टीएनए के प्रतिनिधिमंडल ने जयशकंर को ताजे घटनाक्रम से अवगत कराया जो 25 मार्च को सरकार और टीएनए की बीच हुई बैठक पर केंद्रित था।

विज्ञप्ति के मुताबिक, उन्होंने बताया कि श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ बैठक के दौरान राजनीतिक कैदियों की रिहाई, भूमि उपयोग, लापता लोग, 13वें संशोधन को लागू करने, प्रवासियों के निवेश को लेकर चर्चा हुई। टीएनए और सरकार के बीच 2019 के बाद पहली बार पिछले हफ्ते बैठक हुई थी। सरकार की टीएनए के साथ वार्ता का जिक्र जयशंकर की राष्ट्रपति राजपक्षे के साथ सोमवार को हुई मुलाकात के दौरान भी हुआ। मंत्री को श्रीलंकाई समकक्ष प्रोफेसर जीएल पेइरिस ने इस विषय पर अधिक विस्तृत जानकारी दी।

विज्ञप्ति के मुताबिक, जयशंकर ने सरकार-टीएनए के एजेंडे के संबंध में इस तरह की सभी वार्ताओं को सकारात्मक उपलब्धि बताते हुए उनका स्वागत किया।

उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत सरकार एकीकृत श्रीलंका के ढांचे में तमिलों की समानता, न्याय, शांति और गरिमा की उनकी आकांक्षाओं को साकार करने का लगातार समर्थक रही है।

उसमें कहा गया है कि उत्तर और पूर्व में आर्थिक सुधार में भारत की विकास साझेदारी के योगदान को भी सभी बैठकों में मान्यता दी गई। विज्ञप्ति के मुताबिक, जयशंकर ने जाफना संस्कृति केंद्र के डिजिटल माध्यम से उद्धाटन में विशेष तौर पर संतोष व्यक्त किया।

उन्होंने राष्ट्रपति राजपक्षे के साथ मिलकर केंद्र का उद्धाटन किया है। जयशंकर ने तमिल प्रोग्रेसिव अलांयस (टीपीए) के नेताओं- मनो गणेशन, थिगाम्बरम, वी राधाकृष्णन, उदय कुमार-से भी मुलाकात की और श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिल समुदाय के सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की। शुक्रवार को राष्ट्रपति राजपक्षे ने अल्पसंख्यक तमिल समुदाय के नेताओं से देश के पुन:निर्माण में सहयोग की मांग की।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA