जामिया फायरिंग के लिए डी राजा ने भाजपा को ठहराया जिम्मेदार, बोले- ये भड़काऊ बयान का नतीजा है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2020

नयी दिल्ली। भाकपा महासचिव डी राजा ने बृहस्पितवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पास हुई गोलीबारी की घटना को दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं की कथित भड़काऊ टिप्पणियों का सीधा नतीजा करार दिया। राजा ने‘कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह घटना महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को हुई। उन्होंने कहा, ‘‘जामिया की घटना दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं की ओर से दिए गए भड़काऊ बयान का नतीजा है। भाजपा नेता अनुराग ठाकुर को भीड़ से गद्दारों को गोली मारने का आह्वान करने के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’’

इसे भी पढ़ें: जामिया में हुई फायरिंग के बाद बोलीं प्रियंका, भड़काऊ भाषण देंगे तब ये सब होना मुमकिन है

उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया का छात्र उस समय घायल हो गया जब एक व्यक्ति ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाते हुए नारा लगाया कि ‘‘यह लो आजादी’’। इसकी वजह से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर गोली चलाने वाले इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन अभी उसकी पहचान किया जाना बाकी है। निर्वाचन आयोग ने विवादास्पद टिप्पणियों के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार से तीन दिन के लिए और सांसद प्रवेश वर्मा को चार दिन के लिए रोक दिया है।

इसे भी देखें: दिल्ली की राजनीति में अहम है नंबर 3, क्या शाहीन बाग फेरेगा पानी ?

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी