जामिया फायरिंग के आरोपी को 14 दिनों की हिरासत में भेजा, चिल्ला रहा था- ये लो आजादी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2020

नयी दिल्ली। जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय के नजदीक सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के समूह पर पिस्तौल से गोली चलाने वाले युवक को शुक्रवार को किशोर न्याय बोर्ड ने 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया। पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश देव ने कहा कि आरोपी को दोपहर में बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। पुलिस ने कहा कि उन्होंने बोर्ड से अपील की है कि वह हड्डियों की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड बनाए ताकि युवक की उम्र का सत्यापन हो सके।

इसे भी पढ़ें: CAA प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से पहले आरोपी ने फेसबुक पर लिखा- दे रहा हूं आजादी

आरोपी ने बृहस्पतिवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के समूह के पर पिस्तौल से गोली चलाई जिसमें जामिया का छात्र शादाब फारूक घायल हो गया। इस दौरान वह चिल्ला रहा था, ‘‘ये लो आजादी।’’ मामले की जांच अपराध शाखा कर रही है।

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास