Jammu-Kashmir प्रशासन ने कठुआ में 29 लाख रुपये की नकदी, शराब जब्त की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2024

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 29 लाख रुपये की नकदी तथा शराब जब्त की गयी है। अधिकारियों ने बताया कि कठुआ जिले में काम कर रहे कई कानून प्रवर्तन दलों ने नकदी और शराब का पता लगाया तथा उन्हें जब्त किया है।

कठुआ के जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश मिन्हास ने बताया, ‘‘सतर्क प्रवर्तन दलों ने चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने के लिए अचूक प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है।’’

उधमपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन अधिकारी मिन्हास ने कहा कि वे आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रशासन ने 19 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नागरिकों से सतर्क रहने तथा आचार संहिता के किसी भी संदिग्ध उल्लंघन की सूचना प्राधिकारियों को देने का आग्रह किया है।

प्रमुख खबरें

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

Fashion Tips: वर्किंग डे के लिए शानदार हैं अनुष्का सेन के ये आउटफिट्स, कंफर्ट के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

PoK में हड़ताल के चौथे दिन भी स्थिति तनावपूर्ण, Prime Minister ने 23 अरब रुपये का अनुदान आवंटित किया

Kerala तट पर एक जहाज और मछुआरों की नौका में टक्कर, दो लोगों की मौत