By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2017
धर्मशाला। उमर नजीर और रामदयाल की उम्दा गेंदबाजी के दम पर जम्मू कश्मीर ने सैयद मुश्ताक अली अंतर प्रांत टी20 क्रिकेट चैम्पियनशिप के मैच में पंजाब को 26 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई जम्मू कश्मीर टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 127 रन बनाये। जवाब में पंजाब की टीम 19–3 ओवर में 101 रन पर आउट हो गई। नजीर ने चार ओवर में 15 रन देकर चार और राम दयाल ने 18 रन देकर तीन विकेट लिये। पंजाब की पारी में सिर्फ पांच बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके जिनमें से अनमोलप्रीत सिंह ने सर्वाधिक 17 रन बनाये।
जम्मू कश्मीर के लिये प्रणव गुप्ता 47 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि मंजूर दर ने 10 गेंद में 26 रन की आक्रामक पारी खेली जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे। पंजाब के लिये निखिल चौधरी ने तीन और मनप्रीत गोनी ने दो विकेट लिये । कप्तान और अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने चार ओवर में 13 रन दिये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।