Jammu-Kashmir: पुंछ में बस खाई में गिरी, जवान समेत चार यात्रियों की मौत, 44 घायल

By अंकित सिंह | May 06, 2025

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक बस सड़क से उतरकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 44 अन्य घायल हो गए। मृतकों में एक जवान भी शामिल है। बस घनी गांव से मेंढर जा रही थी, तभी मंगलवार सुबह करीब 9:20 बजे चालक ने नियंत्रण खो दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर बचाव अभियान शुरू किया और पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने उनकी मदद की। मृतकों की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद मजीद, 55 वर्षीय शकीला बेगम, 50 वर्षीय मोहम्मद हनीफ (तीनों घानी गांव निवासी) और 60 वर्षीय नूर हुसैन (कस्बलाड़ी निवासी) के रूप में हुई है। सेना का जवान मजीद असम में तैनात था और छुट्टी पर गांव आया हुआ था। 

 

इसे भी पढ़ें: PoK से हटो वरना सब कुछ खो दोगे! गिड़गिड़ाने पर भी UN में नहीं हुआ कोई असर, दिखा दी पाकिस्तान को उसकी औकात


मेंढर के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी अशफाक चौधरी ने कहा, "दुर्घटना की सूचना मिलते ही हमने सभी 15 एम्बुलेंसों को तैनात कर दिया और पुलिस, सीआरपीएफ, सेना और स्थानीय स्वयंसेवकों की सक्रिय सहायता से घायलों को घटनास्थल से हटा दिया गया।" हादसे पर शोक जताते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने राहत कार्यों की निगरानी के लिए अपने मंत्री और मेंढर के विधायक जावेद अहमद राणा को घटनास्थल पर भेजा।

 

इसे भी पढ़ें: LoC के पास आज फिर पकड़ा गया एक पाकिस्तानी नागरिक, भारत ने बढ़ा दी है अपनी चौकसी



पराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा, पुंछ में हुए इस दुखद सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं। दुख की इस घड़ी में मेरी प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बस दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने पीड़ितों को पूरी सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, "इस दुख की घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ। मैं सभी घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।"

प्रमुख खबरें

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल

Bareilly में दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत