Jammu-kashmir: ईद को लेकर श्रीनगर में हर्षोल्‍लास, बाजारों में उमड़ी लोगों की भीड़

By अंकित सिंह | Apr 09, 2024

ईद से पहले श्रीनगर के बाजार कपड़े, जूते, मिठाइयां और बेकरी खरीदने वाले लोगों से गुलजार हैं। लाल चौक से लेकर जहांगीर चौक तक, बाजारों में ईद से एक दिन पहले खरीदारों की भारी भीड़ देखी गई। लोगों को बेकरी और मिठाई की दुकानों के बाहर कतारों में देखा गया, हालांकि व्यापारियों का मानना है कि बिक्री बढ़ेगी और ईद से पहले दो दिनों तक बाजारों में अधिक भीड़ होने की उम्मीद है।

 

इसे भी पढ़ें: कश्‍मीर में कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस के बीच हुआ गठबंधन, महबूबा मुफ्ती के खिलाफ उतारा उम्मीदवार


प्रभासाक्षी से बात करते हुए, विक्रेता ने बताया कि वह इस साल ईद से पहले लोगों की भारी भीड़ देख रहा है। उन्होंने कहा, "किराने का सामान, बेकरी और मिठाइयां खरीदने के लिए लोग बड़ी लाइनों में आ रहे हैं।" एक दुकानदार ने कहा कि हम इस साल ईद पर अधिक बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं। एक अन्य दुकानदार ने बताया कि, इस ईद पर उम्मीद है कि घाटी के अन्य हिस्सों से अधिक लोग खरीदारी के लिए निकलेंगे।

प्रमुख खबरें

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court