महबूबा मुफ्ती का सरकार गठन का दांवा हुआ फेल, राज्यपाल ने भंग की विधानसभा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2018

 बड़ी खबर जम्मू कश्मीर से आ रही जहां राज्यपाल ने विधानससभा भंग कर दी है। आपको बता दे कि BJP-PDP सरकार गिरने के बाद वहा राज्यपाल शासन लागू था। इससे पहले महबूबा मुफ्ती की पीडीपी ने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस की मदद से जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने का दावा पेश किया।

महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल को पत्र लिखकर दावा किया कि उनके पास नेशनल कॉफ्रेंस के 15 और कांग्रेस के 12 सदस्यों का समर्थन है। मुफ्ती के 87 सदस्यीय विधानसभा में 29 विधायक है। वही PDP के बागी इमरान हुसैन ने दावा किया है कि उनके साथ PDP के 18 विधायक हैं। भाजपा ने भी कल अपनी पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है। 

पीडीपी नेता अल्ताफ बुखारी ने बुधवार को यहां कहा कि पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस जम्मू कश्मीर में सरकार गठित करने के उद्देश्य से हाथ मिलाने को तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि 87 सदस्यीय सदन में 60 विधायक प्रस्तावित गठबंधन करने को तैयार हो गये हैं। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA