जम्मू कश्मीर : गणतंत्र दिवस से पहले डोडा में सुरक्षा बलों ने बढ़ाई सतर्कता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2025

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आगामी गणतंत्र दिवस और ऊंचाई वाले इलाकों में आतंकवादियों के दो समूहों की मौजूदगी की सूचना के मद्देनजर सुरक्षा बल ‘पूरी सतर्कता’बरत रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप मेहता ने बताया कि पुलिस ने राष्ट्रविरोधी तत्वों, खास तौर पर आतंकवादियों की मदद करने वालों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है।

पुलिस ने पिछले दो हफ्तों में ऐसे नौ लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। पिछले वर्ष डोडा में पांच सुरक्षाकर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी और चार आतंकवादी मारे गए थे। जिले में हाल के महीनों में आतंकवाद की घटनाएं बढ़ी हैं।

एसएसपी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘डोडा की सीमा कई जिलों और हिमाचल प्रदेश से लगती है, इसलिए जिले में सक्रिय आतंकवादियों की सही संख्या बताना संभव नहीं है... आतंकवाद से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।’’ मेहता ने कहा कि आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सभी सुरक्षा चौकियां ‘हाई अलर्ट’ पर हैं।

प्रमुख खबरें

Ranveer Singh की Dhurandhar का बड़ा नुकसान! मिडिल ईस्ट बैन ने रोके 90 करोड़, ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर ने खोली पोल

Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, नाटी चिकन दावत से जश्न की तैयारी!

जहरीली हवा और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली-NCR में नए साल का धुंधला स्वागत, जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट ऑपरेशन ठप

Rajasthan: 1.2 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त; तीन लोग गिरफ्तार