By अंकित सिंह | Jun 15, 2025
जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी (आप) के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। मलिक द्वारा समर्थन वापस लेने से सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के पास खुद का बहुमत है। 90 सीटों वाली विधानसभा में एनसी के पास 42 विधायक हैं और कांग्रेस के पास छह विधायक हैं और सरकार को पांच निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है।
आप विधायक ने एक्स पर लिखा कि मैं, डोडा से विधायक मेहराज मलिक, सरकार गठबंधन में एनसी को अपना समर्थन वापस लेता हूं। यह निर्णय जम्मू-कश्मीर के मेरे लोगों के सर्वोत्तम हित में लिया गया है, जिनका विश्वास और कल्याण हमेशा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। मलिक ने पिछले साल के विधानसभा चुनावों में डोडा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के गजय सिंह राणा को 4,538 मतों से हराकर इतिहास रच दिया था, जिससे वे जम्मू-कश्मीर से आप के पहले और एकमात्र विजयी उम्मीदवार बन गए।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा कारणों से बंद किए गए पर्यटक स्थलों के उद्यानों को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोला जा रहा है, ताकि पर्यटक उन स्थलों पर घूम सकें। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 17 जून से कुछ गंतव्यों को फिर से खोला जाएगा। सिन्हा ने कहा, “सुरक्षा कारणों से 22 अप्रैल (हमले) के बाद कुछ स्थानों को बंद कर दिया गया था। कश्मीर व जम्मू के संभागीय आयुक्तों व पुलिस महानिरीक्षकों ने हर जिले से रिपोर्ट ली है और चरणबद्ध तरीके से कुछ स्थलों को फिर से खोलने का फैसला किया गया है।”