चेन्नइयन से ड्रा खेलकर जमशेदपुर का प्लेऑफ का सपना टूटा, नार्थईस्ट ने 28 अंक से क्वालीफाई किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2019

चेन्नई। चेन्नइयन एफसी ने शनिवार को यहां हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबाल टूर्नामेंट में जमशेदपुर एफसी को गोलरिहत ड्रॉ पर रोका। जमशेदपुर के इस मैच के ड्रा होने से प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी समाप्त हो गयी। उसे अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिये इस मैच में जीत दर्ज करनी जरूरी थी। जमशेदपुर का यह 17 मैचों में नौवां ड्रॉ है। 

इसे भी पढ़े: चेन्नई स्पार्टन्स ने कालीकट हीरोज को हराकर पीवीएल खिताब जीता

इस मैच से मिले एक अंक के बाद उसके अब 24 अंक हो गए हैं और वह पांचवें स्थान पर ही कायम है। वहीं चेन्नइयन का यह 17 मैचों में तीसरा ड्रॉ है और वह नौ अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। इस मैच के ड्रा छूटने का फायदा नार्थईस्ट एफसी को मिला और वह आईएसएल के इतिहास में पहली बार अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहा। नार्थईस्ट के 17 मैचों में 28 अंक हैं।

 

प्रमुख खबरें

जाने-माने साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

रेलवे में नौकरी का बड़ा मौका: ग्रुप डी के 22,000 पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से भर पाएंगे फॉर्म!

सरसों साग अब बोरिंग नहीं! जानें बच्चों को दीवाना बनाने वाली इस खास और पौष्टिक रेसिपी का राज

पंचायत से पार्लियामेंट तक भगवा लहराएगा, नितिन नबीन ने राहुल गांधी को बताया पार्ट टाइम पॉलिटिशियन, बोले- राजनीति में कोई शॉर्टकट नहीं