चेन्नई स्पार्टन्स ने कालीकट हीरोज को हराकर पीवीएल खिताब जीता

chennai-spartans-beat-calicut-heroes-to-win-inaugural-title
[email protected] । Feb 23 2019 2:58PM
चेन्नई ने यह मैच 15-11, 15-12, 16-14 से जीता। लीग में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले और सर्वश्रेष्ठ स्पाइकर रूडी वरहोफ ने चेन्नई के लिये 13 अंक बनाये।

चेन्नई। चेन्नई स्पार्टन्स ने कालीकट हीरोज के अजेय अभियान पर रोक लगाकर शुक्रवार को फाइनल में 3-0 से जीत दर्ज करके पहली प्रो वॉलीबाल लीग (पीवीएल) का खिताब जीता। चेन्नई ने यह मैच 15-11, 15-12, 16-14 से जीता। लीग में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले और सर्वश्रेष्ठ स्पाइकर रूडी वरहोफ ने चेन्नई के लिये 13 अंक बनाये।

इसे भी पढ़ें: भारत-पाक विश्व कप मैच पर सरकार के फैसले का करेंगे सम्मान: कोहली

कालीकट की तरफ से अजित लाल ने सर्वाधिक नौ अंक बनाये। पीवीएल का पहला खिताब जीतने के साथ ही चेन्नई ने एफआईवीबी एशियाई पुरूष क्लब वॉलीबाल चैंपियनशिप के लिये भी क्वालीफाई किया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़