जाह्नवी कपूर ने गुदवाया किसके नाम का 'आई लव यू' का टैटू? सोशल मीडिया पर लगी फैंस के सवालों की कतार

By प्रिया मिश्रा | Oct 08, 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। जाह्नवी इन दिनों ऋषिकेश में छुट्टियां मना रही हैं और अपनी वेकेशन की फोटोज़ और वीडियोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। इनमें कुछ तस्वीरों में जाह्नवी कभी हनुमान मंदिर के सामने तो कभी स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए नज़र आ रही हैं। लेकिन जाह्नवी ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर फैंस बेहद इमोशनल हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें: ऋतिक रोशन ने खुलकर किया आर्यन खान का समर्थन, कंगना रनौत का आया रिएक्शन

जाह्नवी कपूर अपनी माँ के काफी करीब थीं। वे अक्सर श्रीदेवी को याद करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करती रहती हैं। जाह्नवी ने हाल ही में अपने वेकेशन के दौरान अपनी कलाई पर एक टैटू भी बनवाया था। इस टैटू में लिखा है, "आई लव यू माय लब्बू।" आपको बता दें कि इस साल श्रीदेवी की तीसरी पुण्यतिथि पर जाह्नवी कपूर ने अपनी माँ द्वारा लिखा हैंड रिटेन नोट शेयर किया था। इसमें लिखा था, “आई लव यू माय लब्बू। तुम इस दुनिया में बेस्ट हो बेबी।" अपनी माँ द्वारा लिखी गई इसी लाइन को जाह्नवी ने अपने हाथ पर गुदवाया है। जाह्नवी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह टैटू बनवाती दिख रही हैं और जोर जोर से गोविन्दा गोविन्दा चिल्ला रही हैं।

इसे भी पढ़ें: फिल्म द लास्ट हुर्रे में एक साथ नजर आएंगी काजोल और रेवती

अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी को आखिरी बार हॉरर कॉमेडी रूही में देखा गया था और उनकी अगली रिलीज़ गुड लक जेरी होगी। बता दें, जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी।

 

- प्रिया मिश्रा

प्रमुख खबरें

Delhi AQI: दिल्ली में फिर लौटा स्मॉग, वायु गुणवत्ता दोबारा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची; 355 AQI दर्ज

T20 International Cricket में दीप्ति शर्मा संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं

IND W vs SL W : रेणुका और दीप्ति के बाद शेफाली भी चमकीं, भारत ने श्रीलंका को हराकर श्रृंखला जीती

Indigo Probe: इंडिगो उड़ान संकट की जांच करने वाली समिति ने DGCA को रिपोर्ट सौंपी