Japanese Ambassador ने कहा कि भारत के पास विश्व शांति और समृद्धि की कुंजी है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2023

भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी ने शनिवार को कहा कि पूरी दुनिया में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने की कुंजी भारत के पास है। उन्होंने यहा भी कहा कि ‘‘दोनों देशों के बीच करीबी तालमेल पहले से कहीं अहम हैं, खासतौर पर तब जब इस साल भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है और जापान के पास जी-7 का नेतृत्व है। सुजुकी ने कहा, ‘‘ भारत के पास पूरी दुनिया में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने की कुंजी है। इस साल भारत के पास जी-20 की अध्यक्षता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। (जापानी) प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जी-7 के अध्यक्ष हैं। इसलिए दोनों देशों के बीच तालमेल पहले से कहीं अहम है।’’

अहमदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन (एएमए) में आयोजित 11वें जापान महोत्सव का उद्घाटन करने के अवसर पर सुजुकी ने दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करने के लिए लोगों के बीच आदान-प्रदान की जरूरत पर बल दिया। गौरतलब है कि भारत ने जी-20 की अध्यक्षता एक दिसंबर 2022 को ली और इस साल सितंबर में नयी दिल्ली में संगठन का शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। वहीं, जापान मई महीने में जी-7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी हिरोशिमा में करेगा।

जापानी राजनयिक ने कहा कि संस्कृति आधार है जो भारत और जापान की ‘विशेष साझेदारी’ को बल देती है जिसमें वैश्विक और रणनीतिक से लेकर सुरक्षा, राजनीति और आर्थिक सहयोग जैसे विस्तृत क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ इन सब (विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी) के लिए लोगों का समर्थन होना चाहिए। इसलिए लोगों का आदान-प्रदान, युवा आदान प्रदान अहम है। इसलिए मैं कहता हूं कि युवा छात्र आप भविष्य के सेतु हैं, आप भविष्य में भारत-जापान संबंधों को विशेष बनाने के लिए मशाल वाहक होंगे।’’

सुजुकी ने वर्ष 2017 में तत्कालीन जपानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे की यात्रा को याद किया। उन्होंने कहा, ‘‘(दिवंगत)आबे और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दूसरे का बहुत अधिक सम्मान करते थे और उन्होंने बहुत ही विशेष साझेदारी के लिए हाथ मिलाया।’’ सुजुकी ने आबे की पत्नी अकिए द्वारा 2017 में एएमए के किए दौरे को भी याद किया जब उन्होंने एएमए में जापान सेंट के लोगों से संवाद किया था और किताबें भेंट की थी। गुजरात के भारत-जापान मित्रता संघ ने सुजुकी और अन्य प्रतिनिधियों का स्वागत किया। जापान उत्सव दो फरवरी तक चलेगा और इसमें जापानी मंगा कलाकार कातसुशिका होकुसाई की कला को प्रदर्शित किया गया है।

प्रमुख खबरें

लाल सागर में कंटेनर पर मिसाइल हमला, हूती बागियों पर शक

PM Modi गांधी परिवार को गाली दे रहे हैं क्योंकि उनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं : Kharge

Arunachal Pradesh Elections 2024: अरुणाचल प्रदेश की क्षेत्रीय पार्टी है पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल, जानिए इतिहास

Article 370 फिर से लागू कराने की किसी में हिम्मत नहीं, पीएम मोदी ने कांग्रेस को दिया चैलेंज