IND vs WI: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने

By Kusum | Oct 10, 2025

जसप्रीत बुमराह भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कम से कम 50-50 मैच खेले हैं। भारत बनाम वेस्टइंडीज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट बुमराह का 50वां टेस्ट है। इस कड़ी में बुमराह एमएस धोनी, विराट कोहली के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।     


दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ये जसप्रीतबुमराह का टेस्ट करियर का 50वां मैच है। इससे पहले खेले 49 टेस्ट मैचों में उन्होंने 222 विकेट अपने नाम किए हैं। टेस्ट में वह 15 बार फाइव विकेट हॉल कर चुके हैं। 


31 वर्षीय बुमराह ने 2016 में वनडे में डेब्यू किया था उसी समय उन्हें टी20में भी डेब्यू का मौका मिला था। इसके 2 साल बाद उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला। जस्सी ने 50 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 89 वनडे और 75 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। 


89 वनडे में उन्होंने 149 विकेट अपने नाम किए हैं 75 टी20 में उनके नाम 96 विकेट हैं। वनडे में वह 5 बार फाइव विकेट हॉल कर चुके हैं। 

प्रमुख खबरें

मैंने 8 युद्ध खत्म करवाए...इधर ट्रंप कर रहे थे बड़ा दावा, तभी पीस प्लान को पलीता लगा कंबोडिया ने यहां मिसाइल गिरा दिया

Malayalam actor Dileep: यौन उत्पीड़न मामले में मलयालम एक्टर दिलीप बरी, एर्नाकुलम कोर्ट ने सुनाया फैसला

Vande Mataram Lok Sabha Discussion: नेहरू को अपना सिंहासन डोलता नजर आया... लोकसभा में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

ब्रिटिश फरमान, ‘गॉड! सेव द क्वीन’ का गुणगान, अंग्रेजों की नींद उड़ाने वाला वंदे मातरम क्यों ना बन सका राष्ट्रगान?