By Kusum | Oct 02, 2025
भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। इस दौरान पहले ही दिन जसप्रीत बुमराह ने दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम महज 162 रन पर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज को घुटने टेकने पर मजबूत मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लेकर किया वहीं इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने भी 3 विकेट झटके। इन 3 विकेट के साथ बुमराह ने घर पर विकेटों का अर्धशतक पूरा किया।
इसी के साथ जसप्रीत बुमराह का नाम दिग्गजों की लिस्ट में शुमार हो गया है। ये लिस्ट है कम से कम 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की जिनका घर पर सबसे कम औसत रहा है। जसप्रीत बुमराह ने विकेटों का अर्धशतक महज 17 की औसत के साथ पूरा किया है। उन्होंने इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के हरफनमौला काइल जैमीसन को पछाड़ा है।
वहीं बात घर पर कम से कम 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बेस्ट औसत की करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी बार्न्स का नाम है जिनका घर पर बॉलिंग औसत 13.38 का रहा था।
जसप्रीत बुमराह ने इसी के साथ घर पर सबसे कम पारियों में 50 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से नंबर-1 तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व तेज गेदंबाज जवागल श्रीनाथ की बराबरी की है।इन दोनों तेज गेंदबाजों ने 24-24 पारियों में ये कारनामा किया था।