विश्व क्रिकेट में यार्करमैन बुमराह ने बढ़ाया भारत का मान, बनाया यह अहम रिकॉर्ड

By अनुराग गुप्ता | Aug 26, 2019

एंटीगा। किसी भी गेंदबाज का सपना होता है कि कम रन देकर अधिक से अधिक विकेट हासिल करें और ऐसा किया है टीम इंडिया के यार्करमैन जसप्रीत बुमराह ने... जसप्रीत बुमराह ने अपनी धारदार गेंदबाजी की बदौलत पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ही वेस्ट इंडीज को 318 रनों से शिकस्त दे दी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। 

इसे भी पढ़ें: बुमराह और इशांत की गेंदबाजी से थर्राया वेस्टइंडीज, भारत की बड़ी जीत

25 साल के बुमराह ने एंटीगा टेस्ट में बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चौथे खिलाड़ी बन गए तो भारतीय गेंदबाजों में सबसे ऊपर पहुंच गए। उन्होंने सबसे कम रन देकर एक पारी में 5 या फिर 5 से अधिक विकेट लेने के मामले में कीर्तिमान हासिल किया। बुमराह ने 8 ओवर में 4 मेडन फेंके साथ ही 7 रन देकर 5 विकेट चटकाए। ऐसा कारनामा इससे पहले वेंकटपति राजू ने किया था, जब उन्होंने 1990 में श्रीलंका के खिलाफ 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।

इसे भी पढ़ें: अगर हम दूर की नही सोचते तो हार्दिक और जसप्रीत टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाते: एमएसके

वहीं दूसरी तरफ विश्व क्रिकेट की बात करें तो बुमराह के इस प्रदर्शन से सबकी निगाहें भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की तरफ बनी हुई हैं। विश्व स्तर पर बुमराह ऐसे चौथे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कम रन देकर पांच या फिर पांच से अधिक विकेट झटके हो। पहले पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के एर्नी टौशेक हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में साल 1947 को 2 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। दूसरे नम्बर पर वेस्ट इंडीज के जेर्मेन लॉसन हैं, जिन्होंने साल 2002 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेले गए मैच में 3 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे और तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के बर्ट आइरनमॉन्गर हैं, जिन्होंने साउथ साल 1932 में अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न में 6 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे और चौथा नाम अपना फेवरेट... यानी की जसप्रीत बुमराह का हैं। जिन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ एंटीगा में 7 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

प्रमुख खबरें

ड्रेस कोड का पालन नहीं करने पर ऑटो रिक्शा चालकों का चालान काटा जाएगा : Gurugram Traffic Police

फर्जी ऑनलाइन समीक्षा पर लगाम लगाने को उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बुलाई बैठक

India-Bhutan Customs Group की बैठक में तस्करी रोकने पर चर्चा

Uttar Pradesh के नोएडा में सीवर के गड्ढे में गिरी गाय, बाहर निकाला गया