चीन-भारत गतिरोध: जावड़ेकर ने कहा, लोग समझ गए हैं कि यह अलग भारत है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2020

नयी दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कहा कि चीन के साथ लगती सीमा पर देश की बढ़ी सतर्कता ने दिखा दिया है कि 2014 के बाद यह नया एवं अलग भारत है। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पांच महीने से जारी गतिरोध के बीच सरकार का यह बयान आया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट बैठक के बाद इस मुद्दे पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘जहां तक चीन की बात है भारत ने सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है और लोग समझ चुके हैं कि यह 2014 के बाद का भारत है और नया एवं अलग भारत है।’’ यह पूछने पर कि क्या बैठक में चीन के साथ स्थिति पर भी चर्चा हुई तो उन्होंने इससे इंकार किया। अर्थव्यवस्था एवं गिरते जीडीपी पर एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा, ‘‘जैसा कि हम जानते हैं भारतीय अर्थव्यवस्था में सभी मानकों पर काफी सुधार हुआ है और यह कोविड पूर्व की स्थिति में लौट रहा है।’’ सीमा पर तनाव कम करने के लिए भारत और चीन के बीच सैन्य एवं कूटनीतिक स्तर पर वार्ता चल रही है।

प्रमुख खबरें

ठंड में रूम हीटर से जानलेवा खतरा! इन 5 सेफ्टी फीचर्स से बचाएं परिवार को, जानें क्यों हैं जरूरी

70 करोड़ की लागत से बनी आमिर खान की इस फिल्म ने दुनिया भर में लूटी वाहवाही, बॉक्स ऑफिस में कमाए थे 2,070 करोड़ रूपये

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल, पुडुचेरी विधानसभा चुनावों में कौन मारेगा बाजी?

Tu Meri Main Tera Collection | तू मेरी मैं तेरा की धीमी शुरुआत! मल्टी-स्टारर क्लैश में कार्तिक-अनन्या की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिछड़ी