जेवियर तूफान मेक्सिको के बाजा की ओर बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2016

काबो सैन लुकास। उष्ण कटिबंधीय जेवियर तूफान अब मेक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया प्रायद्वीप के दूरस्थ छोर पर स्थित रिजॉर्ट शहर काबो सैन लुकास की ओर बढ़ रहा है। इससे पहले देश के पूर्वी पहाड़ी हिस्से में आए अर्ल चक्रवात से मरने वालों की संख्या 45 हो गई है। दोनों राज्यों में अर्ल चक्रवात के बाद आई भारी बारिश के कारण भारी तबाही हुई है। अर्ल का कहर मेक्सिको के खाड़ी तट पर टूटा और इस उष्ण कटिबंधीय तूफान से मध्य पुएबला राज्य में 32 तथा समीपवर्ती वेराक्रूज में 13 लोगों की जान चली गई।

 

ऐसा अनुमान लगाया गया कि जेवियर तूफान समुद्र से दूर रहेगा। सोमवार देर रात और आज तड़के यह तूफान काबो सैन लुकास होते हुए गुजरा और अब यह बाजा प्रायद्वीप के प्रशांत तट की ओर बढ़ रहा है। यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर ने बताया कि जेवियर का केंद्र सोमवार दिन में काबो सैन लुकास से 90 किमी दक्षिण पूर्व में था और इसके कारण हवाएं 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं। जेवियर के प्रभाव के चलते दक्षिणी बाजा कैलिफोर्निया में मूसलाधार बारिश हो रही है।

 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा