Asia Cup देखने पाकिस्तान जाएंगे Jay Shah? PCB ने भेजा न्यौता

By रितिका कमठान | Aug 19, 2023

एशिया कप का आयोजन इस वर्ष पाकिस्तान में होने जा रहा है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह को एशिया कप का उद्घाटन मैच देखने के लिए न्यौता भेजा है। एशिया कप का पहला मुकाबला 30 अगस्त को खेला जाएगा।

 

एशिया कप का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में होना है। पीसीबी ने इस मुकाबले को देखने के लिए सिर्फ जय शाह को ही न्यौता नहीं भेजा है बल्कि एशिया कप में हिस्सा लेने वाली टीमों के अन्य बोर्डों के प्रमुख को भी मैच देखने का निमंत्रण दिया है। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि शाह को निमंत्रण भेजा गया है लेकिन उनके पाकिस्तान आने की संभावना काफी कम है।

 

सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी के अध्यक्ष जाका अशरफ ने आईसीसी की बैठक के दौरान डरबन में जय शाह को मौखिक रूप से निमंत्रण दिया था। बोर्ड ने अब औपचारिक निमंत्रण भेजा है।’’ पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक शाह ने पीसीबी का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, लेकिन बीसीसीआई सचिव ने इस दावे का खंडन किया था। भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा संबंधों से वाकिफ सूत्र ने कहा कि पीसीबी शाह को निमंत्रण देकर यह दिखाना चाहता है कि वह खेल को राजनीति के साथ नहीं जोड़ता है। एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका के स्थलों पर आयोजित किया जाएगा।

 

इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान का मैच

एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने ही 19 जुलाई को एशिया कप के कार्यक्रम की घोषणा की थी। इस वर्ष 30 अगस्त से टूर्नामेंट शुरू होने वाला है। पाकिस्तान में इस दौरान चार और श्रीलंका में नौ मुकाबले खेले जाने है। भारत इस टूर्नामेंट की शुरुआत दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान और नेपाल के साथ ग्रुप ए का हिस्सा है। वहीं बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें ग्रुप बी का हिस्सा हैं। दोनों ही टीमों की शीर्ष दो टीमों सुपर 4 राउंड में पहुंचेंगी। सुपर 4 में जीत हासिल करने वाली टीमों को फाइनल खेलने को मिलेगा।

प्रमुख खबरें

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!

खरमास में करें ये 5 खास उपाय, बदल जाएगी किस्मत, दूर होंगे सभी दुख और बाधाएं

Kerala पर DK Shivakumar के बयान से भड़की BJP, पूछा- क्या प्रियंका गांधी सहमत हैं?

Battle of Begums का चैप्टर क्लोज! एक हुईं दुनिया से रुखसत, एक सत्ता से दूर, 34 साल की लड़ाई में तिल-तिल तबाह होता रहा बांग्लादेश