Jaya Bachchan Birthday: सिनेमा से लेकर राजनीति तक में बरकरार है जया बच्चन का जलवा, आज मना रही 76वां जन्मदिन

By अनन्या मिश्रा | Apr 09, 2024

आज यानी की 09 अप्रैल को बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं। वह अपनी फिल्मों में दमदार अभिनय के लिए भी जानी जाती है। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। वर्तमान समय में उनको न सिर्फ सिनेमा और राजनीतिक सफर बल्कि सोशल सर्विस के लिए भी जाना जाता है।

 

एक्टिंग के अलावा जया अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि जया बच्चन अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं। बल्कि उनका सपना आर्मी में जाने का था। तो आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर अभिनेत्री जया बच्चन के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में।


जन्म और शिक्षा

जबलपुर के एक बंगाली परिवार में 09 अप्रैल 1948 को जया बच्चन का जन्म हुआ था। उनका पूरा नाम जया भादुरी बच्चन है। जया बचपन से पढ़ाई में काफी तेज थीं। जया ने अपनी शिक्षा भोपाल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इन्स्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे में एक्टिंग के गुर सीखे थे। इस दौरान उनको गोल्ड मेडल मिला था। 


फिल्मी करियर

एक्ट्रेस के फिल्मी करियर की बात करें तो महज 15 साल की उम्र से ही जया बच्चन ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। अभिनेत्री पहली बार बंगाली फिल्म 'महानगर' में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया। अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर वह जल्द की बॉलीवुड में छा गईं। जया बच्चन से 'उपहार', 'अभिमान', 'सिलसिला', 'कोरा कागज', 'नौकर', 'फिजा', 'कभी खुशी कभी गम' 'हजार चौरासी की मां' और 'कल हो ना हो' जैसी एवरग्रीन फिल्मों में काम किया। वहीं फिल्म सिलसिला में अभिनेत्री ने अपने पति और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर की। जिसके बाद अमिताभ और जया ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया था। 


राजनीतिक करियर

अभिनय के अलावा जया बच्चन का राजनीतिक सफर का काफी अच्छा रहा। साल 2004 में जया ने समाजवादी पार्टी के जरिए राजनीति में एंट्री की। तब से अब तक वह कई बार राज्यसभा सांसद बन चुकी हैं। इसके अलावा जया बच्चन अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। वह किसी भी मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल

Bareilly में दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत