जयकुमार ने चुनाव में कमल हासन की संभावना को कमतर बताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2018

चेन्नई। अन्नाद्रमुक के नेता डी जयकुमार ने अभिनेता से नेता बने कमल हासन की आलोचना करते हुए अगले विधानसभा चुनाव में उनकी संभावनाओं को कमतर बताया और उनकी उम्मीदवारी की तुलना रूस में चल रहे फीफा विश्व कप से की। मत्स्य मंत्री जयकुमार ने फुटबॉल में धुरंधर प्रतिद्वंद्वी लिओनल मैस्सी तथा क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जिक्र करके हुए प्रत्यक्ष रूप से कहना चाहा कि तमिलनाडु में राजनीतिक लड़ाई अन्नाद्रमुक तथा द्रमुक के बीच है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि अभी फीफा विश्व कप चल रहा है। इसमें लड़ाई केवल मैस्सी और रोनाल्डो के बीच है। इसलिए वहां किसी और के लिए कोई स्थान नहीं है। वह हासन की नवनिर्मित पार्टी मक्कल निधि मय्यम के गीत के बारे में संवाददाताओं के प्रश्नों के जवाब दे रहे थे।

इस गीत में कहा गया है कि अगले विधानसभा चुनाव के बाद वह सरकार बनाएगी। इससे पहले भी जयकुमार ने हासन की यह कह कर आलोचना की थी कि नेताओं से उनकी मुलाकात आने वाली फिल्म ‘विश्वरूपम दो’ के प्रचार के लिए थी।

प्रमुख खबरें

Home Decor Ideas: गर्मियों में अपने घर को ऐसे करेंगे डेकोर, तो ठंडा-ठंडा कूल-कूल रहेगा आपका कमरा

Chitrakoot Jail से भागने की साजिश रचने के मामले में विधायक Abbas Ansari की जमानत याचिका खारिज

LS Polls 2024: मैं माफी मांगता हूं…भरे मंच से महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने क्यों कही ऐसी बात?

जब चंद्रशेखर के खिलाफ नारा लगा था, भिंडरवाला वापस जाओ