जयललिता की जयंती ‘बालिका संरक्षण दिवस’ के तौर पर मनाई जाएगी: तमिलनाडु सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 19, 2020

चेन्नई। तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक सरकार ने बुधवार को ऐलान किया कि दिवंगत जयललिता ने बच्चों, खासकर, लड़कियों की भलाई के लिए जिस लगन के साथ काम किया, उसके सम्मान में 24 फरवरी को उनकी जयंती को ‘बालिका संरक्षण दिवस’ के तौर पर मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने विधानसभा में कहा कि दिवंगत नेता की याद में सरकार निराश्रय बालिकाओं के कल्याण के लिए पांच नई योजनाओं को लागू करेगी, जिसमें बैंक जमा के जरिए दो लाख रुपये की सहायता भी शामिल है।

 

‘शिशु पालन पोषण योजना’ जैसी अग्रणी पहलों के लिए जयललिता की सराहना करते हुए पलानीस्वामी ने कहा कि सरकार नई योजनाओं को लगातार लागू कर रही है। ‘शिशु पालन पोषण योजना’ का मकसद कन्या भ्रूण हत्या को रोकना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “ बच्चों, खासकर लड़कियों के लिए उनकी बेहतरीन सेवा की याद में, सरकार ने 24 फरवरी को उनकी जयंती को राज्य बालिका संरक्षण दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया है।” राज्य की कई बार मुख्यमंत्री रही जयललिता का पांच दिसंबर 2016 को निधन हो गया था।

 

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh : गांव में आग लगने से नौ माह की बच्ची की झुलसकर मौत

Janhvi Kapoor का बचपन का चेन्नई घर अब Airbnb की लिस्ट में हुआ शामिल, एक्ट्रेस ने कहा- यह उनकी बेशकीमती संपत्ति थी

Kerala: बैंक खाते में जमा रकम लौटने से इनकार करने पर व्यक्ति ने खुदकुशी की

Pushkar Dhami के लिए अपनी सीट खाली करने वाले चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतौड़ी का निधन