By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2016
चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक की महासचिव जे जयललिता ने आज दोपहर बाद यहां आरके नगर निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। राज्य में 16 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं।
68 वर्षीय जयललिता इसी निर्वाचन क्षेत्र से इस समय विधायक हैं। पार्टी के सैकड़ों उत्साही कार्यकर्ता इस मौके पर निर्वाचन कार्यालय को जाने वाले मार्ग पर खड़े थे।