जयसूर्या श्रीलंकाई चयन समिति के चेयरमैन के तौर पर वापसी को तैयार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2016

कोलंबो। श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनत जयसूर्या सीनियर चयन समिति के चेयरमैन के तौर पर वापसी करने को तैयार हैं, वह अरविंद डि सिल्वा की जगह लेंगे जिन्होंने कामचलाउ व्यवस्था के तौर पर यह जिम्मेदारी संभाली थी। 46 वर्षीय जयसूर्या पिछले साल इस पद से हट गये थे।ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाला ने सिंहलीज अखबार ‘दिवेना’ में इस खबर की पुष्टि की है।

 

श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाला ने अखबार से कहा, ‘‘श्रीलंकाई क्रिकेट को नयी राह पर ले जाने के लिये हमने कुछ बदलाव किये हैं। हम सनत जयसूर्या को चयन समिति का नया चेयरमैन नियुक्त करने की उम्मीद कर रहे हैं।’’ श्रीलंका क्रिकेट के उपाध्यक्ष मोहन डि सिल्वा के अनुसार पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रमेश कालुवितर्णा और पूर्व आफ स्पिनर रंजीत मदुरासिंघा के भी समिति का हिस्सा होने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!