कर्नाटक में JDS और कांग्रेस का गठबंधन स्वार्थ का गठबंधन: ओम माथुर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2018

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने आज कहा कि कर्नाटक में जद (एस) तथा कांग्रेस का गठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है और यह गठजोड़ लंबा नहीं चलने वाला है। माथुर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दोनों दलों ने चुनाव में ओछे हथकंडे अपनाये है। जातियों को बांटा है और इसके बावजूद भाजपा को सबसे बड़े दल के रूप में उभरने से नहीं रोक पाये।उन्होंने कहा,‘‘ हम बहुमत भले ही साबित नहीं कर पाये हो लेकिन कर्नाटक की जनता का जनादेश हमारे साथ है। समाज विभाजन का काम अन्य दल करते है हम लोग नहीं करते है।’’

 

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बहुमत से हम थोड़ा पीछे रह गये लेकिन जनता ने भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जनादेश दिया है। हिन्दुस्तान का मतदाता सब समझता है, और जनता ने समय-समय पर जवाब दिया है। उन्होंने विपक्ष के गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा की संगठनात्मक ताकत इतने व्यापक रूप में उभरी है कि इन लोगों को भय लगने लगा है कि अब सब इकट्टे हो जाओ नहीं तो साफ हो जायेंगे। वह पार्टी (कांग्रेस) जिसने यहां 68 वर्ष तक एक छत्र राज किया वह अब छोटी-छोटी क्षेत्रीय पार्टियों का सहारा ले रही है।

प्रमुख खबरें

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा