कांग्रेस के साथ गठबंधन पर बोले कुमारस्वामी, 5 साल का कार्यकाल करेंगे पूरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2018

बेंगलुरू। कर्नाटक की जदएस और कांग्रेस गठबंधन सरकार को अस्थिर करने का आरोप विपक्षी भारतीय जनता पार्टी पर लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि सरकार स्थिर है और यह पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी। कुमारस्वामी ने उन अफवाहों का खंडन किया कि कांग्रेस और जद एस के कुछ विधायक भाजपा के संपर्क में हैं।

कुमारस्वामी ने तमिलनाडु के तूतीकोरीन में संवाददादताओं से कहा, ‘कर्नाटक में मेरी सरकार स्थिर है। बहुत स्थिर है। यह पांच साल तक चलेगी।’ एक सवाल के जवाब में कुमारस्वामी ने कहा, ‘भाजपा उनकी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है...लेकिन वह विफल होने जा रहे हैं। कुछ नहीं होगा।’ जदएस ने हाल ही में दावा किया था कि भाजपा ने पार्टी और कांग्रेस के कई विधायकों से संपर्क कर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया है। गठबंधन सहयोगियों ने राज्य में दस अक्तूबर को मंत्रिमंडल विस्तार का निर्णय किया है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA