कांग्रेस के साथ गठबंधन पर बोले कुमारस्वामी, 5 साल का कार्यकाल करेंगे पूरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2018

बेंगलुरू। कर्नाटक की जदएस और कांग्रेस गठबंधन सरकार को अस्थिर करने का आरोप विपक्षी भारतीय जनता पार्टी पर लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि सरकार स्थिर है और यह पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी। कुमारस्वामी ने उन अफवाहों का खंडन किया कि कांग्रेस और जद एस के कुछ विधायक भाजपा के संपर्क में हैं।

कुमारस्वामी ने तमिलनाडु के तूतीकोरीन में संवाददादताओं से कहा, ‘कर्नाटक में मेरी सरकार स्थिर है। बहुत स्थिर है। यह पांच साल तक चलेगी।’ एक सवाल के जवाब में कुमारस्वामी ने कहा, ‘भाजपा उनकी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है...लेकिन वह विफल होने जा रहे हैं। कुछ नहीं होगा।’ जदएस ने हाल ही में दावा किया था कि भाजपा ने पार्टी और कांग्रेस के कई विधायकों से संपर्क कर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया है। गठबंधन सहयोगियों ने राज्य में दस अक्तूबर को मंत्रिमंडल विस्तार का निर्णय किया है।

प्रमुख खबरें

अब सैनिक चला सकेंगे इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स, पर लाइक-कमेंट करने पर रहेगी पाबंदी

नए साल 2026 में घर में सकारात्मकता का वास, इन 5 वास्तु उपायों से दूर होंगी सारी नकारात्मकता

Kitchen Cleaning Hacks: किचन चिमनी की चिकनाई पल भर में गायब, बिना जाली निकाले चमकाएं नई जैसी, जानें ये सीक्रेट हैक

अटल की 101वीं जयंती पर लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, PM मोदी ने किया महान नायकों को नमन