अटल की 101वीं जयंती पर लखनऊ में 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का उद्घाटन, PM मोदी ने किया महान नायकों को नमन

By एकता | Dec 25, 2025

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लखनऊ में 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का उद्घाटन किया। यह स्थल भारत के महान दूरदर्शी नेताओं के योगदान और राष्ट्र निर्माण की यात्रा को समर्पित है।


'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' की मुख्य विशेषताएं

इस परिसर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। ये प्रतिमाएं भारत की राजनीतिक विचारधारा और जनसेवा के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक हैं।

 

इसे भी पढ़ें: 5 रुपये की थाली वाली 'अटल कैंटीन' का CM रेखा गुप्ता ने किया शुभारंभ


कमल के आकार का म्यूजियम

परिसर में 98,000 वर्ग फुट में फैला एक अत्याधुनिक म्यूजियम बनाया गया है, जिसकी बनावट 'कमल के फूल' जैसी है।

 

इसे भी पढ़ें: INS Arighaat से K-4 मिसाइल का सफल परीक्षण, 2.5 टन परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम


डिजिटल अनुभव

यह म्यूजियम लेटेस्ट डिजिटल और 'इमर्सिव टेक्नोलॉजी' से लैस है, जो आगंतुकों को भारत की विकास यात्रा और इन नेताओं के जीवन का जीवंत अनुभव प्रदान करता है।


प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल आने वाली पीढ़ियों के लिए देशभक्ति और सेवा का एक बड़ा केंद्र बनेगा।


प्रमुख खबरें

ऑफलाइन Google Maps का जादू: बिना इंटरनेट के भी नेविगेट करें, ये है स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Unnao Rape Case । कुलदीप सेंगर की जमानत पर संग्राम, पीड़िता ने फैसले को बताया काल, CBI जाएगी सुप्रीम कोर्ट

अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल का ग्रैंड टीजर जारी, इतने बड़े स्टार्स देखकर उड़े फैंस के होश!

Banaras Gangajal Facts: मोक्ष नगरी बनारस से गंगाजल लाने की मनाही क्यों, क्या है इसके पीछे का अनसुलझा रहस्य