JDS MLC सूरज रेवन्ना को सशर्त जमानत मिली, अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न केस में हुए थे गिरफ्तार

By अभिनय आकाश | Jul 22, 2024

एमएलसी और जेडीएस नेता सूरज रेवन्ना को पीपुल्स रिप्रजेंटेटिव कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है. सूरज रेवन्ना भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं। रेवन्ना यौन शोषण मामले के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के भाई भी हैं, जो जेल में बंद हैं। सूरज रेवन्ना को एक व्यक्ति के कथित यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया गया था और उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 377, 342, 506 और 34 के तहत आरोप लगाए गए थे।

इसे भी पढ़ें: क्या अब IT कंपनियों में 14-14 घंटे तक करना होगा काम, नारायण मूर्ति के सुझाव पर सरकार करने वाली है अमल?

जद (एस) एमएलसी सूरज रेवन्ना को एक पार्टी कार्यकर्ता के साथ कथित तौर पर गैरकानूनी यौन गतिविधि में शामिल होने के लिए कर्नाटक पुलिस के आरोपों का सामना करना पड़ा। उस व्यक्ति ने शनिवार को हासन जिले के होलेनरसीपुरा पुलिस स्टेशन में सूरज रेवन्ना के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसमें उन्होंने अपने फार्महाउस पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें: नौकरी आरक्षण विधेयक की कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने की आलोचना, बताया समझ से परे

गौरतलब है कि सूरज ने कथित तौर पर 16 जून को गन्निकाडा में अपने परिवार के फार्महाउस पर पार्टी कार्यकर्ता का यौन उत्पीड़न किया। उनके खिलाफ 22 जून को एफआईआर दर्ज की गई थी और एक दिन बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में मामला सीआईडी ​​को सौंप दिया गया। सूरज रेवन्ना जद (एस) हासन के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना के बड़े भाई हैं, जिन्हें बलात्कार और यौन शोषण के मामलों में भी गिरफ्तार किया गया है। 

प्रमुख खबरें

अनियमित पीरियड्स से परेशान? कहीं तनाव तो नहीं, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

INS Arighaat से K-4 मिसाइल का सफल परीक्षण, 2.5 टन परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम

Health Tips: नो शुगर चैलेंज, 30 दिन में पाएं ग्लोइंग स्किन और दुरुस्त सेहत, देखें चौंकाने वाले फायदे

बांग्लादेश में बड़ा राजनीतिक भूचाल! शेख हसीना की अवामी लीग पर लगा प्रतिबंध, अंतरिम सरकार का बड़ा ऐलान