JDU का मोदी सरकार पर हल्ला बोल, दे डाली आखिरी चेतावनी

By अंकित कुमार | May 31, 2018

जोकिहाट विधानसभा सीट पर उपचुनाव में राजद के शाहनवाज आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू के मुर्शीद आलम को करीब 41,000 वोटों से हरा दिया है। इस हार को राजनीतिक आलोचक नीतीश कुमार की हार के तौर पर देख रहे है। इस हार से तिलमिलाए JDU ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। JDU महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि के चलते देश भर में गुस्सा है। ईंधन की कीमत में निरंतर वृद्धि के कारण ही चुनाव परिणामों में NDA की हार हुई है। त्यागी ने आगे कहा कि इस वृद्धि को तुरंत वापस ले लिया जाना चाहिए अन्यथा ऐसे परिणाम आते रहेंगे। 

 

बता दें कि इससे पहले भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोप लगाया था कि नोटबंदी के दौरान बैंकों ने अपना काम ठीक से नहीं किया, यही वजह है कि लोगों को नोटबंदी का जितना फायदा मिलना चाहिये था वह नहीं मिल पाया। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे है कि शायद JDU-BJP गठबंधन में सबकुछ ठिक नही चल रहा। ऐसे में यह हार आग में घी का काम करेगी। 

प्रमुख खबरें

कांग्रेस का घोषणापत्र लागू हुआ तो भारतीय अर्थव्यवस्था ‘दुर्बल पांच’ में आ जाएगी: Sitharaman

ठाणे में इमारत में आग लगने से 20 बिजली मीटर नष्ट हुए, कोई हताहत नहीं

Poonch Attack: आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान दूसरे दिन भी जारी

Maharashtra के सांगली में एहतियात के तौर उतरा गया सेना का हेलीकॉप्टर, कोई हताहत नहीं