Manipur Assembly Election 2022: JDU ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, ये नाम शामिल

By अभिनय आकाश | Feb 03, 2022

मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड ने 30 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान के अनुसार जदयू की मणिपुर कोर कमेटी की तरफ से विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। सूची में लिलोंग के पूर्व विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर और सैमुअल जेंडाई का नाम शामिल है। जेडीयू ने पूर्व विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर को लिलोंग और तामेंगलोंग से सैमुअल जेंडाई को मैदान में उतारा है।

इसे भी पढ़ें: Manipur Assembly election 2022: कांग्रेस ने मणिपुर के लिए 10 और उम्मीदवार घोषित किए

मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और 2 मार्च को चुनाव होने हैं। पहले चरण के अंतर्गत 38 सीटों पर वोटिंग होगी। जबकि बाकी 22 सीटों पर दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे। मणिपुर में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं। 2017 में यहां के विधानसभा चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिला था। कांग्रेस सभी बड़ी पार्टी जरूर बनकर उभरी थी लेकिन सरकार बनाने में कामयाब नहीं हो पाई थी। जिसके बाद बीजेपी ने सहयोगियों को साध एन बीरेन सिंह की अगुवाई में अपनी सरकार बनाई और पूरे पांच साल का कार्यकाल भी पूरा किया।  

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील