By अभिनय आकाश | Feb 03, 2022
मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड ने 30 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान के अनुसार जदयू की मणिपुर कोर कमेटी की तरफ से विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। सूची में लिलोंग के पूर्व विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर और सैमुअल जेंडाई का नाम शामिल है। जेडीयू ने पूर्व विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर को लिलोंग और तामेंगलोंग से सैमुअल जेंडाई को मैदान में उतारा है।
मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और 2 मार्च को चुनाव होने हैं। पहले चरण के अंतर्गत 38 सीटों पर वोटिंग होगी। जबकि बाकी 22 सीटों पर दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे। मणिपुर में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं। 2017 में यहां के विधानसभा चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिला था। कांग्रेस सभी बड़ी पार्टी जरूर बनकर उभरी थी लेकिन सरकार बनाने में कामयाब नहीं हो पाई थी। जिसके बाद बीजेपी ने सहयोगियों को साध एन बीरेन सिंह की अगुवाई में अपनी सरकार बनाई और पूरे पांच साल का कार्यकाल भी पूरा किया।