Manipur Assembly election 2022: कांग्रेस ने मणिपुर के लिए 10 और उम्मीदवार घोषित किए

कांग्रेस ने 22 जनवरी को 40 उम्मीदवार घोषित किए थे, जिसके बाद अब मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान होगा।
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। पार्टी ने सगोलाबंद विधानसभा क्षेत्र से एम मोमो सिंह, यास्कूल से एन हेलेन्द्रो सिंह और जिरिराम से बदरुर रहमान को टिकट दिया है।
इसे भी पढ़ें: Manipur Assembly election 2022: एनपीएफ 10 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, शिवसेना ने 6 प्रत्याशियों की घोषणा की
इससे पहले कांग्रेस ने 22 जनवरी को 40 उम्मीदवार घोषित किए थे जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एन लोकेन सिंह के नाम शामिल थे। मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी।
अन्य न्यूज़












