चुनाव से पहले जदयू प्रवक्ता का दावा, बिहार में है एनडीए की लहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2020

पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए एक बार फिर एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। वातावरण ऐसा बनने लगा है कि इस बार 2010 से भी बड़ी जीत मिल सकती है। जनता ने मन बना लिया है कि विकास की रफ्तार को और गति देने के लिए नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में अगली सरकार बनेगी। प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन का चुनाव के पूर्व ही बिखर जाना निश्चितप्राय है क्योंकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अहंकार और उनकी अनुभवहीनता ने राजद के साथ सहयोगी दलों की दूरी बढ़ा दी है। वहीं राजद के अंदर भी अंतर्विरोध काफी बढ़ता जा रहा है क्योंकि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव की तरह ही पार्टी की भद पीटनी तय है।

 

इसे भी पढ़ें: नित्यानंद राय ने कांग्रेस-राजद पर अफवाह फैलाने का लगाया आरोप, कहा- राजग में कोई दरार नहीं


प्रसाद ने कहा कि राजद का लालटेन युग भ्रष्ट्राचार, अपराध, आतंक, परिवारवाद एवं कुनबा परस्ती का प्रतीक रहा है। इसी लिए तेजस्वी जी के कथित माफी पर जनता न यकीन करती है और न ही इस शिगूफे का राज्य के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य पर कोई असर पड़ने वाला है।

प्रमुख खबरें

नए साल में Delhi की महिलाओं को मिलेगी बड़ी सौगात! Pink Saheli Smart Card से होगी मुफ्त बस यात्रा

Women International Cricket में 10 हजार रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बनीं Smriti Mandhana

Multan Sultans की टीम का प्रबंधन करेगा Pakistan Cricket Board

Shan Masood ने सबसे तेज दोहरे शतक का Inzamam का रिकॉर्ड तोड़ा