Ben Affleck से तलाक के बाद Jennifer Lopez ने स्पेन में की खूब मस्ती, शेयर की सुपर हॉट बिकिनी तस्वीरें

By एकता | Jul 09, 2025

सिंगर-एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज, एक्टर बेन एफ्लेक से तलाक के बाद खूब मस्ती कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने 4 जुलाई को स्पेन में पार्टी की। इस दौरान की कुछ हॉट और सेक्सी तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी। हालांकि, तस्वीरों में कुछ ऐसा भी था जिसने फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।


सिंगर ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी पहने पोज़ देती नज़र आ रही हैं। उन्होंने बिकिनी के ऊपर व्हाइट शर्ट भी पहनी हुई है, जिसमें सिंगर बेहद सेक्सी लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने स्टाइलिश एविएटर सनग्लासेस पहने थे और उनका सिग्नेचर गोल्ड 'जेनिफर' नेकलेस धूप में चमक रहा था। तस्वीरों में उनकी जांघों और घुटनों के आसपास चोट के निशान दिखाई दे रहे थे, जिसने फैन्स का ध्यान खींचा।



इसे भी पढ़ें: Katy Perry और Orlando Bloom की ऑन-ऑफ प्रेम कहानी खत्म, Australia में स्टेज पर भावुक हुई गायिका


फैंस ने जेएलओ की सेक्सी तस्वीरों पर दिल खोलकर प्यार लुटाया। एक ने लिखा, 'इन नई तस्वीरों और अपने नए संगीत के साथ आप पहले से कहीं ज़्यादा चमक रही हैं। आपको स्पेन में चमकते हुए देखने का इंतज़ार नहीं कर सकता।' बता दें, सिंगर स्पेन में कॉन्सर्ट करने वाली हैं। इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, 'जेनिफर, आप एक देवी हैं।'

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज