Indian Team Welcome| भारतीय टीम के लिए बना जर्सी के रंग का केक, चॉकलेट से बनाई गई Trophy, ऐसे हो रहा टीम का वेलकम

By रितिका कमठान | Jul 04, 2024

टी20 विश्व कप की विजेता टीम भारत लौट आई है। दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय क्रिकेट टीम का जोरदार स्वागत किया गया है। भारतीय टीम के दिल्ली एयरपोर्ट पर फैंस ने गाजे बाजे और जोरदार तरीके से इंडिया इंडिया के नारे लगाकर भारतीय टीम का स्वागत किया। इसी बीच एयरपोर्ट से निकलते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने भी ट्रॉफी की झलक फैंस के साथ साझा की है।

 

वहीं भारतीय टीम दिल्ली एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्य होटल पहुंची है। यहां भी भारतीय टीम के स्वागत के लिए खास तैयारी की गई है। होटल में भारतीय टीम के लिए खास केक तैयार हुआ है जो उनकी टी20 जीत को समर्पित है। ये केक भारतीय टीम की जर्सी के रंग का बनाया गया है। इस केक की खासियत है कि ये भारतीय टीम को ध्याम में रखकर तैयार हुआ है।

 

ये केक काफी खास है क्योंकि इसके ऊपर टी20 वर्ल्ड कप जैसी ही बनी ट्रॉफी बनाई गई है। इस ट्रॉफी को केक पर लगाने के लिए चॉकलेट से तैयार किया गया है। इस केक पर खिलाड़ियों की तस्वीरें भी है। बीसीसीआई का लोगो भी इस पर बनाया गया है। केक पर बिग विनर्स कॉन्ग्रैचुलेशंस भी लिखा गया है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में अशांति, थरूर बोले- भय के माहौल में नहीं हो सकते चुनाव; भारत भी चिंतित

ईसाई समुदाय से पीएम मोदी का निरंतर जुड़ाव, क्रिसमस प्रार्थना में शामिल होकर दिया एकता का संदेश

Tulsi Pujan Diwas: एक बार तुलसी जी भगवान विष्णु से दूर चली गईं, तो कैसे श्रीहरि ने उन्हें मनाया

हां, हमें विश्वास है : हरमनप्रीत सिंह का बड़ा दावा, भारत जीतेगा ओलंपिक गोल्ड!