Baltimore Ravens के नए हेड कोच बने जेसी मिंटर, जॉन हारबॉ की छुट्टी के बाद बड़ा फैसला

By Ankit Jaiswal | Jan 23, 2026

एनएफएल में एक बड़ा कोचिंग बदलाव सामने आया है। बाल्टीमोर रेवेंस ने अपने नए हेड कोच के तौर पर जेसी मिंटर को नियुक्त किया है। मौजूद जानकारी के अनुसार, रेवेंस ने गुरुवार को लॉस एंजेलिस चार्जर्स के डिफेंसिव कोऑर्डिनेटर रहे मिंटर को यह जिम्मेदारी सौंपी है। वह जॉन हारबॉ को रिप्लेस करेंगे, जिन्हें इस महीने की शुरुआत में 18 साल बाद टीम के प्लेऑफ में जगह न बना पाने के चलते हटाया गया था।


बता दें कि 42 वर्षीय जेसी मिंटर इस कोचिंग साइकिल में सबसे चर्चित नामों में शामिल थे। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से कई टीमों के साथ इंटरव्यू दिए थे, जिनमें पिट्सबर्ग स्टीलर्स भी शामिल थे। स्टीलर्स भी नए हेड कोच की तलाश में हैं, क्योंकि माइक टॉमलिन ने पिछले हफ्ते पद छोड़ दिया था। आखिरकार मिंटर ने बाल्टीमोर का रुख किया, जहां उनसे उम्मीद होगी कि वह दो बार के एमवीपी क्वार्टरबैक लैमर जैक्सन को पोस्टसीजन में लगातार आ रही बाधाओं से पार दिलाने में मदद करेंगे।


गौरतलब है कि मिंटर पिछले दो सीजन से चार्जर्स के साथ थे और उससे पहले उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन में दो साल तक डिफेंसिव कोऑर्डिनेटर के तौर पर काम किया था। जिम हारबॉ के साथ उनकी साझेदारी ने दोनों जगह शानदार नतीजे दिए और यही मजबूत रिज्यूमे उन्हें जॉन हारबॉ की जगह लेने की स्थिति तक ले आया है।


आंकड़ों पर नजर डालें तो चार्जर्स की डिफेंस इस सीजन लीग में कुल डिफेंस के मामले में पांचवें स्थान पर रही, जहां टीम ने औसतन 285.2 यार्ड प्रति मैच दिए हैं। वहीं 2024 में चार्जर्स ने लीग में सबसे कम 17.7 अंक प्रति मैच दिए थे। इससे पहले मिशिगन वूल्वरिन्स ने 2023 में देश की नंबर एक डिफेंस बनते हुए कॉलेज फुटबॉल प्लेऑफ नेशनल चैंपियनशिप जीती थी।


यह भी ध्यान देने वाली बात है कि जेसी मिंटर इससे पहले चार सीजन तक बाल्टीमोर रेवेंस संगठन का हिस्सा रह चुके हैं। इस दौरान वह डिफेंसिव असिस्टेंट से लेकर अपने आखिरी साल में डिफेंसिव बैक्स कोच तक पहुंचे थे। हाल ही में उन्होंने अटलांटा और मियामी के हेड कोच पद के लिए भी इंटरव्यू दिए थे, जबकि लास वेगास, पिट्सबर्ग और टेनेसी की टीमों ने भी उनसे बातचीत की इच्छा जताई थी। अब रेवेंस ने उन पर भरोसा जताते हुए टीम की कमान सौंपी है और आने वाले सीजन में उनके फैसलों पर लीग की नजरें टिकी रहेंगी।

प्रमुख खबरें

T20 World Cup controversy: बांग्लादेश के फैसले पर मदन लाल का पाकिस्तान पर बड़ा आरोप

Australian Open 2026 में स्टेन वावरिंका का जुझारूपन, 40 की उम्र में रचा इतिहास

Virat Kohli के टेस्ट संन्यास पर मनोज तिवारी का बड़ा दावा, बयान से बढ़ी बहस

T20 World Cup 2026 से बाहर हो सकता है बांग्लादेश, सरकार के आदेश से बढ़ा संकट