Jet Airways के मनोनीत सीईओ ने इस्तीफा दिया, जालान-कालरॉक समूह ने जताई प्रतिबद्धता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2023

दोबारा उड़ान भरने की जद्दोजहद में जुटी विमानन कंपनी जेट एयरवेज के मनोनीत मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव कपूर ने बंद पड़ी एयरलाइन से इस्तीफा दे दिया है। कपूर अप्रैल, 2022 में सीईओ के रूप में जेट एयरवेज का हिस्सा बने थे। इसके एक साल बाद वह एक मई से कंपनी से कार्यमुक्त हो रहे हैं। कर्ज समाधान प्रक्रिया के तहत जेट एयरवेज का मालिकाना हक पाने वाले जालान-कालरॉक समूह (जेकेसी) ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कपूर के इस्तीफे की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी नोटिस अवधि पूरी कर ली है।

भारी कर्ज में डूबने के बाद जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 में अपना परिचालन बंद कर दिया था और बाद में यह दिवाला कार्यवाही में चली गई थी। जेकेसी ने बाद में इसकी कमान संभाली लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक एयरलाइन दोबारा शुरू नहीं हो पाई है। जेकेसी ने कहा कि वह जेट एयरवेज को फिर से उड़ान भरने की स्थिति में ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है और कपूर की विदाई के बाद उनकी जिम्मेदारियों को कोई योग्य उम्मीदवार न मिलने तक कार्यकारी समिति ही निभाएगी। गठजोड़ के निदेशक मंडल में शामिल अंकित जालान ने कहा कि जल्द ही जेट एयरवेज के नए सीईओ का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एयरलाइन के दोबारा उड़ान भरने में निर्धारित समय से विलंब हुआ है लेकिन जेकेसी इसके लिए प्रतिबद्ध है।

प्रमुख खबरें

WHO Global Summit: पीएम मोदी बोले- योग ने दुनिया को दिखाया स्वास्थ्य का मार्ग; आयुष का बढ़ा मान

नीतीश पर हिजाब विवाद का साया: इल्तिजा मुफ्ती ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत, सियासी घमासान

RITES Vacancy 2025: रेल मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है, जानें कितनी मिलेंगी सैलरी

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार