जेट एयरवेज के 119 विमानों में से मात्र 70 ही सेवा में : डीजीसीए अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 07, 2019

नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज के बेड़े में शामिल कुल 119 विमानों में से मौजूदा समय में केवल 70 ही परिचालन में हैं। नागर विमानन महानिदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी के बाकी 49 विमान खड़े हैं। कंपनी से कहा गया है कि वह सुनिश्चित करे कि इस वजह से रद्द हो रही उड़ानों के चलते यात्रियों को कोई परेशानी ना हो। अधिकारी ने संकेत दिया कि स्थिति बड़ी नाजुक है और कंपनी के और विमान भी खड़े हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Jet Airways पर कर्मचारियों का गंभीर आरोप, जबरन नौकरी से निकालने की कोशिश

कंपनी को निर्देश दिया गया है कि उड़ान भरने में पूरी तरह से सक्षम विमानों को ही परिचालन में लगाया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि जेट एयरवेज नकदी की कमी के भारी संकट से गुजर रही है। इसके चलते वह पट्टे पर लिए विमानों का किराया नही चुका पा रही है। किराया न चुकाए जाने के कारण कंपनी को लगभग 25 विमान खड़े करने पड़े हैं। जेट एयरवेज के अनुसार उसके बेड़े में विमानों की संख्या कुल संख्या 119 है।

इसे भी पढ़ें: बकाया वेतन के भुगतान के संबंध में काम कर रहे हैं: जेट एयरवेज

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज