बकाया वेतन के भुगतान के संबंध में काम कर रहे हैं: जेट एयरवेज

regarding-payment-of-outstanding-salaries-jet-airways
[email protected] । Feb 26 2019 2:37PM

एयरलाइन ने स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग में कहा, ‘‘हम यह बताना चाहते हैं कि कंपनी अपने प्रमुख शेयरधारकों के साथ पूर्ण समर्थन और सहयोग को बढ़ाने के लिए बातचीत कर रही है।’’ कंपनी ने उन्हें उसके सामने आ रही चुनौतियों के बारे में भी बताया।

मुंबई। संकटग्रस्त जेट एयरवेज ने सोमवार को कहा कि वह बकाया वेतन के भुगतान के संबंध में ‘‘पारस्परिक रूप से स्वीकार्य’’ व्यवस्था पर काम कर रहा है। पायलटों सहित कई कर्मचारियों के वेतन भुगतान लटके हुए हैं। विमान कंपनी के प्रबंधन ने मार्च तक अपने पायलटों के बकाया वेतन का भुगतान करने का वादा किया था।

इसे भी पढ़ें: वित्तीय संकट से जूझ रहे जेट एयरवेज के 3 और विमान नहीं भरेंगे उड़ान, रद्द हुई 20 उड़ानें

एयरलाइन ने स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग में कहा, ‘‘हम यह बताना चाहते हैं कि कंपनी अपने प्रमुख शेयरधारकों के साथ पूर्ण समर्थन और सहयोग को बढ़ाने के लिए बातचीत कर रही है।’’ कंपनी ने उन्हें उसके सामने आ रही चुनौतियों के बारे में भी बताया।

इसे भी पढ़ें: जेट एयरवेज मामले में नियमों में ढील देने का नहीं मिला कोई अनुरोध: सेबी

इसके अलावा, जेट एयरवेज ने कहा, ‘‘वह यह सुनिश्चित करने के लिए एक पारस्परिक रूप से स्वीकार्य व्यवस्था पर काम कर रहा है कि कंपनी की स्थिति ठीक हो जाए। खबरों के अनुसार पायलटों के एक वर्ग ने पिछले हफ्ते एयरलाइन को चेतावनी दी थी कि अगर प्रबंधन वेतन भुगतान को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं करता तो वे कामकाज में असहयोग करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़