फिर से कहीं घुस न जाए भारत, रोज जेट भर रहे उड़ान, भारत के खौफ से 5 हजार करोड़ फूंक चुका है पाकिस्तान

By अभिनय आकाश | May 05, 2025

पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद भारतीय सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई की संभावना और आशंका से घबराए पाकिस्तान ने भारत के साथ लगती सीमा पर अपनी सेना को तैनात करना शुरू कर दिया है और दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के कारण अपनी नौसेना को भी तैयार रखा है। 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के 10 दिन बाद यानी 2 मई तक पाक सेना ने दहशत में ही लगभग 5 हजार करोड़ रुपए फूंक डाले। सूत्रों के अनुसार, इस खर्च में हाल में तुर्किये और चीन से खरीदे गए सैन्य साजोसामान शामिल नहीं हैं। सामान्य दिनों में पाक का रोज का सैन्य खर्च लगभग 45 करोड़ रुपए है। इसमें सबसे ज्यादा खर्च फाइटर जेट सॉर्टी (उड़ान) और सैनिकों के मूवमेंट पर किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: कोई मिलिट्री एक्शन किया तो...'लापता' पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर सामने आया, भारत को दी गीदड़भभकी

पाकिस्तान ने अपने लगभग 80 जेट्स को फॉरवर्ड एयरबेस पर तैनात किया है। कई एयरस्ट्रिप को फिर से ऑपरेटिव बनाया गया है। साथ ही सेनाओं को एलओसी (नियंत्रण रेखा) पर मूव कराया गया है। पाकिस्तान आर्मी को भारतीय सेना की ओर से सबसे ज्यादा खतरा एलओसी के पास पीओके (पाक के कब्जे वाले कश्मीर) पर चल रहे टेरर कैंपों पर हमले का है। पाकिस्तान की आमर्मी इस थ्योरी पर चल रही है कि भारत की ओर से इन कैंपों को तबाह करने के लिए बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।  

इसे भी पढ़ें: Pak से तनाव के बीच चीन का बड़ा ऐलान, मुश्किल वक्त में हमेशा साथ, शहबाज को मदद का भरोसा

हर 6 मिनट में 1 मिलिट्री ट्रेन चला सकती है भारतीय रेलवे 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त रुख के बीच रेलवे मिलिट्री ट्रेन के परिचालन के लिए तैयार है। रेलवे हर छह मिनट के अंतराल पर सैन्य साजो सामान से लदी ट्रेन चलाने में सक्षम है। आपात स्थिति में यात्री ट्रेनों की टाइमिंग को रो-शेड्यूल या रद्द करने का ब्लू प्रिंट तैयार है। रेलवे के एक अफसर का कहना है कि पाकिस्तान की सीमा से लगे ज्यादातर रेलवे रूट पर परिचालन उत्तर रेलवे करता है। उत्तर रेलवे के तहत पड़ने वाली करीब 9 जगहों से सैन्य साजो सामान और युद्ध सामग्री को लोड अनलोड कर सकते हैं।  


प्रमुख खबरें

जापान को पछाड़ भारत बना चौथी आर्थिक शक्ति, Rahul के dead economy वाले बयान पर BJP का पलटवार

Ram Lalla Pran Pratishtha की दूसरी वर्षगांठ: PM Modi बोले - यह हमारी आस्था का दिव्य उत्सव

Sabudana For Glowing Skin: नए साल पर पाएं बेदाग निखरी त्वचा, साबूदाना फेस पैक से घर बैठे पाएं चांद सा चेहरा

New Year पर सीमा पार से घुसपैठ की हर कोशिश होगी नाकाम, Jammu Border पर मुस्तैद BSF