कोई मिलिट्री एक्शन किया तो...'लापता' पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर सामने आया, भारत को दी गीदड़भभकी

Munir
ANI
अभिनय आकाश । May 5 2025 6:32PM

पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा कि सेना का देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने का "दृढ़ संकल्प" है, चाहे वह किसी भी कीमत पर हो। जबकि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति के लिए प्रतिबद्ध है, राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हमारी तैयारी और संकल्प पूर्ण है।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने चेतावनी दी है कि पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत की ओर से किसी भी सैन्य दुस्साहस का त्वरित और कड़ा जवाब दिया जाएगा। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नरसंहार के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई की योजना बना रहा है, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 लोगों, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे, की हत्या कर दी थी। 1 मई को एक सैन्य अभ्यास के दौरान एक टैंक के ऊपर से सैनिकों को संबोधित करते हुए मुनीर ने कहा कि कोई अस्पष्टता नहीं होनी चाहिए। भारत द्वारा किसी भी सैन्य दुस्साहस का त्वरित, दृढ़ और कड़े जवाब के साथ जवाब दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: China की शह, जिया उल हक गुरु, पुलवामा के बाद पहलगाम जैसे जख्म देने वाले जिहादी जनरल की कहानी क्या है?

पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा कि सेना का देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने का "दृढ़ संकल्प" है, चाहे वह किसी भी कीमत पर हो। जबकि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति के लिए प्रतिबद्ध है, राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हमारी तैयारी और संकल्प पूर्ण है। हालांकि, मुनीर की प्रतिक्रिया राजनीतिक गणना से कहीं ज़्यादा लगती है। विश्लेषकों ने मुनीर को भारत के प्रति एक कट्टरपंथी व्यक्ति बताया है, जिसका मानना ​​है कि नई दिल्ली के साथ लंबे समय से चल रहा संघर्ष मूल रूप से धार्मिक है।  दिलचस्प बात यह है कि पहलगाम हमले से कुछ ही दिन पहले मुनीर ने पाकिस्तानियों से कहा था कि वे अपने बच्चों को "हिंदुओं और मुसलमानों के बीच गहरे मतभेदों के बारे में बताएं, जो इस्लामी गणराज्य के निर्माण का आधार है। उन्होंने दो-राष्ट्र सिद्धांत का हवाला दिया, जिसके परिणामस्वरूप 1947 में पाकिस्तान का निर्माण हुआ। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan Cyber Attack: मुल्ला मुनीर की हैकरों की फौज साइबर वॉरफेयर में भी फेल, भारतीय वेबसाइट्स पर अटैक है जारी

जनरल मुनीर ने 16 अप्रैल को कहा था कि हमारे पूर्वजों का मानना ​​था कि हम जीवन के हर पहलू में हिंदुओं से अलग हैं। हमारा धर्म अलग है। हमारे रीति-रिवाज अलग हैं। यही दो-राष्ट्र सिद्धांत की नींव थी। उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर हमारे लिए एक गले की नस है। रिपोर्टों के अनुसार, इसे पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों के लिए एक संकेत माना गया और पहलगाम हमला उस भाषण के लगभग एक सप्ताह बाद हुआ। 

Stay updated with International News in Hindi on Prabhasakshi    

All the updates here:

अन्य न्यूज़