झारखंड विधानसभा चुनाव: रघुवर दास बोले- अबकी बार 70 पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2019

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को दावा किया कि भाजपा और उसके सहयोगी दल राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में कुल 81 में से 65 ही नहीं 70 सीटों का आंकड़ा पार करेंगे। दास ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमें अपनी सक्रियता और मेहनत को ओर बल देना होगा और संगठनात्मक दृष्टिकोण से अपने कार्यों के प्रति विशेष ईमानदारी और लगन से जूनून पैदा करना होगा। हमें सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी मंडलों के सभी पंचायत के एक- एक गांवों के गली- गली में जाकर एक-एक घरों के दरवाजे को खटखटाना है।

 

उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए नारे ‘मेरा बूथ- सबसे मजबूत’ को एक- एक कार्यकर्ता आत्मसात करके झारखंड में पार्टी के चुनावी मिशन अबकी बार- 65 पार के लक्ष्य को हर हाल में भेदते हुए इसे 70 पार आसानी से ले जा सकते हैं। दास ने कहा कि झारखंड में वर्तमान समय में डबल इंजन की सरकार में विकास की जो रफ्तार पकड़ी है, उसे अनवरत जारी रखने के लिए आप सभी कार्यकर्ताओं को भी डबल इंजन की तरह बिना रुके - बिना थके आगामी तीन महीने तक निश्वार्थ और निष्पक्ष होकर पूरी तन्मयता से कार्य करना होगा।

 

प्रमुख खबरें

स्टारलिंक वाइस प्रेसिडेंट लॉरेन ड्रेयर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात, सैटेलाइट-आधारित लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर हुई चर्चा

Shaurya Path: Suryakiran और Garuda Shakti Exercise देख कांप उठे भारत के दुश्मन, Indian Army बनी महाशक्ति

Amazon का 35 अरब डॉलर निवेश: भारत में एआई, निर्यात और रोजगार विस्तार की बड़ी योजना

IndiGo Flight Status: इंडिगो में अव्यवस्था पर डीजीसीए का सख्त कदम, आठ सदस्यीय निगरानी टीम गठित