Jharkhand: कल्पना सोरेन सोमवार को सार्वजनिक जीवन में करेंगी प्रवेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 04, 2024

 जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान सोमवार को गिरिडीह में सार्वजनिक जीवन में प्रवेश करने के अपने फैसले की घोषणा की है।

झामुमो के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। झामुमो के एक पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी ने अपने 51वें स्थापना दिवस को गिरिडीह के झंडा मैदान में आक्रोश दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। कल्पना ने रविवार को अपने ससुर और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और सास रूपी से आशीर्वाद लिया। वह अपने पति से भी मिलीं।

कल्पना सोरेन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अपने जन्मदिन पर गिरिडीह में झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले, आज झारखंड राज्य के निर्माता और झामुमो के अध्यक्ष पूज्य बाबा दिशोम गुरुजी और मां का आशीर्वाद लिया। साथ ही आज सुबह हेमंत जी से भी मुलाकात हुई।’’ उन्होंने झारखंड के लोगों की मांगों का हवाला देते हुए ‘सार्वजनिक जीवन’ शुरू करने के अपने फैसले की घोषणा की।

प्रमुख खबरें

साल का अंतिम दिन: 31 दिसंबर को इन राज्यों में बैंक बंद, न्यू ईयर पर भी लंबी छुट्टियां, पूरी लिस्ट यहां पर है

Tamil Nadu: AIADMK का आरोप, राज्य में नशे की लत फैलने से बिगड़ रही कानून-व्यवस्था

Michael Vaughan ने ख्वाजा से कहा: अपनी शर्तों पर सिडनी में Ashes Test से लो संन्यास!

नए साल के जश्न की तैयारी में दुनिया, इधर भारत ने बैक-टू-बैक दो प्रलय मिसाइल दाग दी, दुश्मन के खेमे में मची खलबली