Jharkhand: चंपई सोरेन को चक्रव्यूह में उलझाने की रणनीति, BJP के बागी को JMM ने चुनावी मैदान में उतारा

By अंकित सिंह | Oct 25, 2024

राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गुरुवार को सरायकेला और खूंटी सीटों से चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। पार्टी द्वारा जारी बयान के अनुसार, इसने सरायकेला सीट के लिए गणेश महली को मैदान में उतारा है, जबकि रामसूर्या मुंडा को खूंटी सीट के लिए जेएमएम उम्मीदवार घोषित किया गया है। सरायकेला सीट पर भाजपा-झामुमो के बीच मुकाबला दिलचस्प होगा, क्योंकि भाजपा उम्मीदवार चंपई सोरेन जो हाल ही में झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं और झामुमो उम्मीदवार गणेश महाली जो हाल ही में भाजपा छोड़कर झामुमो में शामिल हुए हैं जीत के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं।

 

इसे भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए झामुमो ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची


गौरतलब है कि गणेश महाली ने हाल ही में टिकट न मिलने के बाद भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को 25 साल की सेवा देने के बावजूद अब वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। चंपई सोरेन पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में हाल ही में शामिल हुए लोग अब महत्वपूर्ण निर्णयों को नियंत्रित कर रहे हैं, जिसके कारण उन्हें पार्टी से नाता तोड़ना पड़ा। गौरतलब है कि गुरुवार की सूची के साथ ही जेएमएम ने अब तक राज्य में 40 से ज़्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, यानी कुल 81 सीटों पर। पार्टी राज्य में कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट के साथ गठबंधन में है। चुनाव दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।

 

इसे भी पढ़ें: INDIA Bloc के उम्मीदवारों के लिए महाराष्ट्र और झारखंड में प्रचार करेंगे अरविंद केजरीवाल, रखी ये शर्त


35 उम्मीदवारों की पहली सूची में सत्तारूढ़ पार्टी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बरहेट विधानसभा क्षेत्र से और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को गांडेय सीट से मैदान में उतारा है। हेमंत सोरेन साहिबगंज जिले के बरहेट (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं। इसके अलावा, पहली उम्मीदवार सूची में राजमहल सीट से एमटी राजा, बोरियो से धनंजय सोरेन, दुमका से बसंत सोरेन, लातेहार से बैधनाथ राम, जमुआ सीट से केदार हाजरा, मधुपुर से हफीजुल हसन और दमुरी से बेबी देवी के नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा, अपनी दूसरी सूची में पार्टी ने रांची से महुआ माजी को उम्मीदवार बनाया है। और आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए जारी की गई पांच उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची में पार्टी ने बिशुनपुर और चक्रधरपुर सीटों से मौजूदा विधायक चमरा लिंडा और सुखराम उरांव को टिकट दिया है।

प्रमुख खबरें

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल