झारखंड में 2019 तक चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध होगी: मुख्यमंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2018

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को कहा कि 2018 तक हर घर तक बिजली और 2019 तक 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लक्ष्य पर उनकी सरकार काम कर रही है। दास ने सरायकेला खरसांवा में एक कार्यक्रम में कहा कि 2018 तक राज्य के सभी घरों तक बिजली पहुंचा दी जाएगी। राज्य के दो जिलों में पूर्ण रूप से सभी घरों में बिजली का लक्ष्य पा लिया गया है। नवंबर तक सरायकेला के सभी घरों तक बिजली पहुंचा दी जाएगी। इस दिशा में लगातार कार्य हो रहा है।

उन्होंने कहा कि सर्वांगीण और समावेशी विकास के हम पक्षधर हैं। झारखण्ड इकलौता राज्य है जहां उज्ज्वला योजना के तहत चूल्हा मुफ्त दिया जा रहा है। आयुष्मान भारत के तहत 28 लाख लोगों को योजना का लाभ मिल पाता, लेकिन सरकार ने राज्य कोष से 400 करोड़ प्रदान कर 57 लाख लोगों को योजना से लाभान्वित किया। 

 

मुख्यमंत्री ने जनता से जागरूक बनने का आह्वान करते हुए कहा कि जहां जनता जागरूक होती है वहां विकास स्वतः आता है। राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता अगर ठान ले तो झारखंड दुनिया का सबसे विकसित राज्य बनकर ही रहेगा।

प्रमुख खबरें

भारत दौरे पर आएगी दक्षिण अफ्रीका टीम, भारतीय महिला टीम खेलेगी टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज

क्या शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन कर रहे हैं सगाई? एक्टर ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी

Dating Tips । डेटिंग के दौरान जब आपका दिल उड़ान भर रहा हो तो अपने पैर जमीन पर कैसे रखें? । Expert Advice

केरल, दक्षिण तमिलनाडु के तटीय हिस्सों में समुद्र में ऊंची लहरें उठने की चेतावनी