झारखंड में महिला ने पति पर तीन तलाक देने के आरोप में मामला दर्ज कराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2022

झारखंड के रामगढ़ जिले में 24 वर्षीय एक महिला ने अपने 55 वर्षीय पति के खिलाफ तीन तलाक देने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बसल इलाके की मस्जिद कॉलोनी में रहने वाली नईमुन खातून ने आरोप लगाया है कि उनके पति आलम अंसारी ने इस साल 15 सितंबर को उन्हें तीन तलाक दे दिया था।

इसे भी पढ़ें: धन शोधन मामले में नवाब मलिक की जमानत याचिका पर आज आ सकता है फैसला

पत्रातूउप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि अंसारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं और मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 की धारा चार के तहत मामला दर्ज किया गया है, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh