जिंदल स्टील ने फोनी से प्रभावित लोगों को राहत के लिए 3 करोड़ रुपये दिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2019

नयी दिल्ली। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने रविवार को कहा कि उसने ओडिशा में चक्रवात फोनी से प्रभावित लोगों के राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिये तीन करोड़ रुपये का योगदान किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिंदल ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को 22 जून को इसका चेक दिया।

इसे भी पढ़ें: जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड को RVNL से मिला 665 करोड़ का ऑर्डर

बयान में कहा गया कि जेएसपीएल ओडिशा में राहत एवं पुनर्वास कार्यों में राज्य सरकार का साथ देने की प्रतिबद्धता दोहराती है। इस मुश्किल समय में हम चक्रवात प्रभावित इलाकों में राहत एवं पुनर्वास कार्यों में राज्य के लोगों और सरकार के साथ खड़े हैं।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress