श्री महाकाल महालोक, महाकालेश्वर मंदिर में जियो ट्रू 5जी सेवा की शुरुआत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 14, 2022

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन के श्री महाकाल महालोक और महाकालेश्वर मंदिर में जियो ट्रू 5जी सेवा की शुरुआत की। रिलायंस जियो ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर और श्री महाकाल महालोक धार्मिक महत्व के स्थल हैं। देश और दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु भगवान शिव का आशीर्वाद लेने हर दिन इस मंदिर में आते हैं। मध्य प्रदेश और उसके लोग, जियो की ट्रू 5जी सेवा से अत्यधिक लाभान्वित होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जियो ट्रू 5जी आम आदमी, छात्र, व्यवसायी, आईटी, स्वास्थ्य पेशेवरों के साथ-साथ कृषि, शिक्षा, चिकित्सा, सूचना प्रौद्योगिकी और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में नए अवसरों के साथ रोजगार सृजित करेगा। इससे आमजन और सरकार आपस में वास्तविक समय में जुड़ सकेंगे। 5जी सेवा के जरिये सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर होगा और इसका लाभ हाशिए पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकेगा।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 दिन से भी कम समय में यानी जनवरी, 2023 के महीने में इंदौर भी जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़ जाएगा। जियो के प्रवक्ता ने कहा, “...यह अब मध्य प्रदेश का पहला जियो ट्रू 5जी गलियारा है। जल्द ही, ट्रू 5जी नेटवर्क पूरे मध्य प्रदेश में तेजी से फैलेगा...हम मध्य प्रदेश सरकार के आभारी हैं कि उन्होंने डिजिटलीकरण को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण समर्थन दिया।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना