रिलायंस जियो ने यूजर्स को दिया एक और झटका, सबसे सस्ते प्लान किए बंद

By अनुराग गुप्ता | Oct 21, 2019

रिलायंस जियो उपभोक्ताओं को एक के बाद एक झटके देने में लगी हुई है। पहले जियो ने आईयूसी चार्ज के नाम पर 6 पैसे प्रति मिनट कॉल दर लगा दी और अब कंपनी ने सबसे सस्ते दो प्लान बंद कर दिए। रिलायंस जियो ने 19 और  52 रुपए वाला प्लान बंद किया है। 19 रुपए वाले प्लान में उपभोक्ताओं को कंपनी एक दिन के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मुहैया कराती थी और साथ ही 150 एमबी इंटरनेट डाटा भी देती थी।

इसे भी पढ़ें: जियो का गेम प्लान, पहले आदत लगाओ फिर पैसे बढ़ाओ !

जबकि 52 रुपए वाले पैक में कंपनी उपभोक्ताओं को 7 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 1.05 जीबी इंटरनेट डाटा देती थी। अब ये दोनों प्लान बंद हो चुके हैं। आपको बता दें कि इसी महीने की 9 तारीख को रिलायंस जियो ने आईयूसी पैक्स लॉन्स किए थे। 

क्या है आईयूसी चार्ज ?

आईयूसी का बहुत ही साधारण सा मतलब है जब कभी आप एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर फोन मिलाते है तो पहली कंपनी की तरफ से दूसरी कंपनी को भुगतान करना पड़ता है, जिसे आईयूसी चार्ज कहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Jio ने दूसरी दूरसंचार कंपनियां पर लगाया आरोप, कहा- ग्राहकों से वसूल रही छिपा हुआ शुल्क

ये हैं जियो के IUC प्लान

10 रुपए में 124 IUC मिनट और 1 जीबी अतिरिक्त डेटा।

20 रुपए में 249 IUC मिनट और 2 जीबी अतिरिक्त डेटा।

50 रुपए में 656 IUC मिनट और 5 जीबी अतिरिक्त डेटा।

100 रुपए में 1,362 IUC मिनट और 10 जीबी अतिरिक्त डेटा।

प्रमुख खबरें

मालीवाल हमला मामले में भाजपा ने AAP को Anti-Woman Party करार दिया

Google Pay: बिना डेबिट कार्ड के करें यूपीआई पिन को अपडेट, अब जानें कैसे!

Orissa में लोगों ने बदलाव की उठाई माँग, प्रदेश में BJP की सरकार बनाने का किया दावा

Puri LokSabha Seat पर BJP ने Sambit Patra को फिर बनाया उम्मीदवार, अबकी बार जीत का जताया भरोसा