NDA में वापसी की अटकलों के बीच जीतन राम मांझी ने की नीतीश से मुलाकात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2020

पटना। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार में सत्ताधारी राजग में शामिल होने से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत की अटकलों के बीच बृहस्पतिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। मांझी ने आज नीतीश के पटना स्थित सरकारी आवास एक, अणे मार्ग जाकर उनसे मुलाकात की। नीतीश जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। मांझी ने हालांकि नीतीश के आवास से बाहर निकलने पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री के साथ किसी भी तरह की राजनीतिक वार्तानहीं हुई और यह मुलाकात स्थानीय मुद्दों और समस्याओं पर केंद्रित थी। उल्लेखनीय है कि 20 अगस्त को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) सेक्युलर ने महागठबंधन में समन्वय समिति नहीं बनाए जाने पर महागठबंधन से नाता तोड लिया था। 

इसे भी पढ़ें: नीतीश ने किया 30 परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण, शिलान्यास एवं कार्यारंभ

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के महागठबंधन से निकल जाने के बाद अब इस गठबंधन में चार दल राजद, कांग्रेस, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा और मुकेश सहनी का दल वीआईपी बचे हैं। बिहार विधानसभा में मांझी अपनी पार्टी के एक मात्र विधायक हैं। मांझी से यह पूछे जाने पर कि क्या राजग की ओर से आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को दस सीटों की पेशकश की गयी है, उन्होंने कहा, “मैं 30 अगस्त को आपसे (मीडियाकर्मियों से) बात करूंगा।” राजग में वर्तमान में जदयू, भाजपा और लोजपा शामिल हैं। राजग में शामिल होने पर उनकी पार्टी द्वारा लगभग अंतिम मुहर लगा दिये जाने के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “अभी ऐसी कोई बात नहीं है।” मीडिया की खबरों के अनुसार, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा 15-20 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है जिनमें से ज्यादातर मगध क्षेत्र में हैं, लेकिन जदयू करीब 10-12 सीट देने को ही तैयार है। बिहार में सत्तारूढ़ राजग गठबंधन में पहले से ही एक दलित नेता केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा शामिल है। मांझी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी अन्य राजनीतिक दल में अपनी पार्टी का विलय नहीं करने जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के रूप में पद छोड़ने के लिए मजबूर होने के बाद मांझी ने जदयू से नाता तोड़कर अपनी नई पार्टी बना ली थी और राजग के घटक के तौर पर 2015 बिहार विधानसभा चुनाव में 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था पर जुलाई 2017 में नीतीश की राजग में वापसी होने पर वे विपक्षी महागठबंधन में शामिल हो गए थे।

प्रमुख खबरें

Baramulla में दोपहर तीन बजे तक 45 प्रतिशत वोट पड़े, 40 साल में सबसे ज्यादा मतदान

एनपीसीएल जनता के सब्र का न लें इम्तिहान, बिना देर किए निर्बाध विद्युत आपूर्ति देना सुनिश्चित करें

बतौर डायरेक्टर Kunal Kemmu की Madgaon Express जीत रही है लोगों का दिल, वीकेंड ओटीटी पर रिलीज, उनसे पहले ये 5 एक्टर बने निर्देशक

Travel Tips: कम बजट में इस तरह प्लान करें बाली ट्रिप, पार्टनर संग बिता सकेंगे सुकून के कुछ पल